बड़ी दुआओ से पाया है आपको,
बड़ी मुद्दत से चाहा है आपको,
आपको भूलने की सोच नही सकते,
किस्मत की लकीरो से चुराया है आपको
कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना;
उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना;
दो दिन तो आएँगे खुशी से मिलने;
तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना!
वो नादाँ हैं जो पत्थर के क़िलों में क़ैद रहते हैं,
मैं शीशा होके पत्थर तोड़ने का शौक रखता हूँ
बड़ी मुद्दत से चाहा है आपको,
आपको भूलने की सोच नही सकते,
किस्मत की लकीरो से चुराया है आपको
कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना;
उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना;
दो दिन तो आएँगे खुशी से मिलने;
तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना!
वो नादाँ हैं जो पत्थर के क़िलों में क़ैद रहते हैं,
मैं शीशा होके पत्थर तोड़ने का शौक रखता हूँ
ना निगाहे मिलती है ना बात होती है,
बरदत अक्सर ये मेरे साथ होती है,
कास बया कर देते तुम्हे हाले दिल नज़र,
ज़ुबान लड़खड़ा ही जाती है,जब मुलाकात होती है.
ज़ुबान लड़खड़ा ही जाती है,जब मुलाकात होती है.
आपकी निगाहे अगर मेहरबान हो जाये
मै जिस जमी पे हू वो आसमां हो जाये
है अगर अब भी शक मेरे प्यार पे
तो क्यों ना एक इम्तिहान हो जाये
इतनी आसानी से कैसे भूल जाता है कोई,
रह-रह कर क्यूँ याद आता है कोई.
उमर भर याद करते रहेंगे हम आपको,
देखते है कब तक हमे भुलाता है कोई
कुछ फ़ासले सिर्फ़ आँखो से होते है,
दिल के फ़ासले बातो मे होते है,
हम लाख कोशिस करे भूलने की,
पर कुछ रिश्ते सांसो से होते है.
हम लाख कोशिस करे भूलने की,
पर कुछ रिश्ते सांसो से होते है.
अगर जानना चाहो की हम तुम्हे कितना याद करते है,
तो बारिश की बूंदों को पकड़ो,
जितनी तुम पकड़ सको उतना तुम याद करते हो,
जीतनी तुम छोड़ दोगे, उतना हम याद करते है !
ढलती शाम का खुला एहसास है
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है
तू पास नहीं ये मालूम है मुझे
पर दिल ये कहता है तू यही आस पास है
तू पास नहीं ये मालूम है मुझे
पर दिल ये कहता है तू यही आस पास है
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है
सब वक्त का फेर है न तुम गलत न मैं सही
वक्त बदला तुम बदले तो हम भी बदल गए.
तुम्हे भुलाना इतना भी मुश्किल न था
यादों की खुराक कड़वी थी दुनियादारी के पानी से निगल गए.
तय तो बहुत कुछ था पर हो न सका
जाना कहीं और था कहीं और निकल गए
दर्दे-दिल की आग को कोई सागर क्या बुझाएगा
दिलजला तो मौत के पहलू में जाकर ही बुझता है
हर सितम एक आईना है, तुमको देखूं बार-बार
खूने-जिगर तो तेरी जफा ही पाने को तरसता है
कागज के फूलों की खूशबू भर जाती है आंखों में
तेरे इन पुराने खतों में तेरा साया दिखता है
तेरी दिल्लगी भी इश्क में मेरे दिल का गुल खिलाएगी
तेरी बेवफाई भी मुझसे एक हसीन गजल लिखवाएगी
तुमसे वफा की आस भी रखूं भी मैं किस राह पर
मालूम है तू एक दिन बड़ी दूर निकल जाएगी
सज़दे की वो जमीं है, जहां बैठकर मैं रोता हूं
तेरे दर्द के इन अश्कों में मेरी मिट्टी भी गल जाएगी
बरसों बरस भी धूप है, सूरज ही जिसका रूप है
इस जिंदगी की आग से तू चांद में बदल जाएगी
एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं !
फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं !!
इंसान चाहे कितनो भी आम हो....!
वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं !!
कुछ रिश्ते अनजाने में हो जाते हैं !
पहले दिल फिर जिंदगी से जुर जाते हैं !!
कहते हैं उस दौर को दोस्ती....!
जिसमे लोग जिंदगी से भी प्यारे हो जाते हैं !!
समझ सका न कोई मेरे दिल को !
ये दिल यूँ ही नादान रह गया !!
मुझे कोई गम नहीं इस बात का !
अफसोस हैं की मेरा यार भी मुझसे अंजान रह गया !!
उसको चाहते रहेंगे यूँ उम्र गुजर जायेगी !
मौत आएगी और जिंदगी ले जायेगी !!
मेरे मरने पे भी मेरे सनम को रोने न देना !
उसको रोते देख मेरी रूह तड़प जायेगी !!
प्यास ऐसी की पी जाऊ आँखे तेरी !
नसीब ऐसा की हासिल जहर भी नहीं !!
बे ग़र्ज वफाए कोई हमसे पूछे...!
जिसे टूट के चाहा उसे खबर भी नहीं !!
अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में !
बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में...!!
हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को !
वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर मिने में !!
मुझे उसके पहलु में आशियाना न मिला !
उसकी झुल्फों की छाव में ठिकाना न मिला !!
कह दिया उसने बेवफा मुझको....!
जब उन्हें जानने का कोई बहाना न मिला !!
समझ न सके उन्हें हम !
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे !!
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे !
वो दिल तोरने के लिए मशहूर थे !!
उदासी भी मुस्कान बन जायेगी !
रूकती हुई सांसे भी जान बन जायेगी !!
भेज दीजिये हवाओं में अपनी खुशबू !
वो ही हमारी ख़ुशी का फरमान बन जाएगी !!
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा !
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा !!
भूल कर भी कभी भूल न जान !
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा !!
चाहे प्यार कितनो भी दूर रहे !
प्यार के सिलसिले कभी न कम होंगे !!
जब भी लगे तुम तकलीफ में हो !
पलट कर देखना तेरे पीछे हम होंगे !!
नज़रों को आंसुओ की कमी नहीं होती !
फूलों को बहारों की कमी नहीं होती...!!
आप क्यूँ इस न चीज को याद करोगे !
आप तो आसमा हो और आसमा को सितारों की कमी नहीं होती !!
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा !
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा !!
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले...!
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा !!